India News (इंडिया न्यूज़), Discount on Mercedes-Benz Electric Vehicles: ये साल कई वाहन कंपनियों के लिए गुड लक लेकर आया है। उन्ही कंपनीयों में शुमार है मर्सिडीज-बेंज इंडिया। आपको 2023 के आखिर तक घरेलू बाजार में इसके 10 नए मॉडल देखने को मिल सकते है। जान लें कि इस कंपनी ने अब तक आठ नई लग्जरी गाड़ियों को पेश किया है। जिसके तहत ऑल-इलेक्ट्रिक ईक्यूई एसयूवी शामिल है। फेस्टिव सीजन में मर्सिडीज-बेंज अपने ग्राहकों को दिल खोल कर तोहफे दे रही है। कंपनी की ओर से कई ऑफर्स की पेशकश की गई है। यह ऑफर ICE और EV दोनों तरह के गाड़ियों पर मिल रही हैं।  ऑफर्स को स्टार एजिलिटी+ प्रोग्राम और एमबी सस्टेनेबिलिटी फेस्ट का टैग दिया गया है।

क्या है मर्सिडीज-बेंज सस्टेनेबिलिटी फेस्ट

  • यह  एक खास लॉयल्टी वाउचर  है।
  • वाउचर में ईक्यूबी और ईक्यूई जैसे इलेक्ट्रिक मॉडलों पर 5 लाख रुपये की छूट दी जा रही है।
  • साथ ही मर्सिडीज-बेंज तेलंगाना जैसे जितने भी राज्य हैं जहां  ईवी पर रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है, उसमें यह  ग्राहकों को रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत सपोर्ट भी करेगा।
  • कंपनी 2025 तक अपने 50 फीसद पोर्टफोलियो को ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल में बदलने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें:-