India News (इंडिया न्यूज़ ), Shahid Kapoor Bought New Mercedes: अक्सर फैंस अपने फेवरेट एक्टर के बारे में जानने के लिए कुछ ना कुछ गूगल करते रहते हैं। वो क्या करते हैं, क्या खाते हैं, उन्हें क्या पसंद है, कैसे कपड़े पहनते हैं या किस ब्रैंड का सामान यूज करते हैं आदी ये सब फैंस अपने हीरो या हिरोइन के बारे में पता करते रहते हैं। उन्हीं में से कुछ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि ये स्टार्स किस कंपनी की गाड़ी यूज करते हैं। उसी सीरीज में हम आपको आज बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की नई मर्सिडीज कार के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप शाहीद और मर्सिडीज कार के शौकीन हैं तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल हाल ही में शाहिद कपूर एक नई मर्सिडीज कार अपने घर लेकर आए हैं। बता दें कि एक्टर लग्जीरियस गाड़ियों के शौकीन हैं। चलिए जानते हैं उनकी नई कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ब्लैक मर्सिडीज मेबैक GLS 600

एक्टर ने नई ब्लैक मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 कार को खरीदा है। जिसकी फोटो मर्सिडीज मेबैक इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने शाहिद कपूर और मीरा कपूर की नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 के साथ शेयर की है।

इसके साथ ही कंपनी ने इस कार की खासियत के बारे में भी बताया है।  कंपनी पोस्ट में लिखा है- ‘मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 शाहिद कपूर के गैराज में शामिल हो गई है, ये न सिर्फ एक शानदार एडिशन है बल्कि उनकी डेवलप्ड होती लक्जरी स्टोरी का आईना है। जहां S580 में एलिगेंस झलकता है, वहीं GLS 600 में ऑप्यूलेंस झलकता है।’

लग्जीरियस गाड़ी की कीमत

शाहिद कपूर की इस शानदार कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 अपने शानदार फीचर्स और शानदार प्रेजेंस के लिए ग्राहकों के बीच फेमस है। इसकी डिमांड कितनी है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बॉलीवुड इसका फैंस है। शाहिद कपूर से पहले रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और नीतू कपूर ने भी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 को खरीदा है।

शाहिद कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

शाहिद ने दशहरे पर अपने अगले प्रोजेक्ट ‘देवा’ की अनाउंसमेंट की थी। यह फिल्म अगले साल 2024 में दशहरा पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर जियो स्टूडियो और दिनेश विजान की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगे। जो कि 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन रोमांस करती नजर आएंगी।

Also Read:-