India News ( इंडिया न्यूज़ ), Super Car, सुुपरकार, Mercedes, मर्सिडीजःआगर आप मर्सिडीज लवर है तो ये खबर आपके लिए है। जहां जर्मन लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने ‘मर्सिडीज विजन वन-इलेवन'(Mercedes Vision One-Eleven) फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट कार पेश किया है। जिसमें कंपनी ने कॉन्सेप्ट सुपरकार को कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में स्थित मर्सिडीज-बेंज के इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर में डिजाइन और डेवलप किया है। बता दें किस, मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन (Mercedes Vision One-Eleven)दो सीट वाली इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट मॉडल है। यह मर्सिडीज C111 कॉन्सेप्ट कार का अपग्रेटेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने 1970 के दशक में पेश किया था। कंपनी ने मर्सिडीज C111 कॉन्सेप्ट कार को ट्रिब्यूट देने के लिए विजन वन-इलेवन कॉन्सेप्ट कार डेवलप की है।
वैसे तो मर्सिडीज हमेशा से हीं अपने बनावट को बेहद आकर्षक रखता है लेकिन बात अगर इस कार की करे तो, कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन कार की हाइट सिर्फ 1168 mm रखी है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत ही कम है, जिसके कारण वह जमीन से एकदम चिपकी हुई दिखाई देती है। कार में ग्राउंड क्लीयरेंस कितना मिलता है। वहीं बात अगर कार के इंटीरियर की करे तो कंपनी ने इस कार को फ्यूचरिस्टिक बनाया है। कार के केबिन में कंपनी ने काफी बड़ी स्क्रीन दी है, जो ड्राइवर की ओर से पेसेंजर की ओर जाती है। कार के इंटीरियर में व्हाइट, ऑरेंज और सिल्वर कलर का यूज किया गया है। इसके साथ ही कार में दो डोर दिए गए हैं, जो ऊपर की ओर खुलते हैं।
आपको बता दें कि, कॉन्सेप्ट कार वो कार का मॉडल होता है, जिसे कंपनी भविष्य में तैयार होने वाली कार के प्रपोजल के तौर पर पेश करती है। कंपनी कॉन्सेप्ट कार पेश करके अपने कस्टमर्स को बताती है कि वह भविष्य में किस तरह की कार बनाने के बारे में विचार कर रही हैं। हालांकि, जब कॉन्सेप्ट कार असल में लॉन्च की जाती है तो उसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। इसकी मुख्य बात ये होती है कि, कॉन्सेप्ट कार के जरिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रति लोगों की दिलचस्पी को बढ़ाती हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…