Meta Launches Reels Globally on Facebook
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Meta Launches Reels Globally on Facebook कंपनी ने आज अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर शॉर्ट-वीडियो शेयरिंग फीचर दुनिया भर के 150 देशों में Android और iOS पर फेसबुक ऐप में उपलब्ध की घोषणा कर दी है। इससे से क्रिएटर्स को बहुत फायदा होने वाला है। फेसबुक रील्स से क्रिएटर्स पैसा कमा सकेंगे। आइए जानते है कंपनी ने इस पर क्या कहा
ट्वीट कर दी जानकारी
मेटा ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, “फेसबुक रीलों की नई सुविधाओं में रीमिक्स, फेसबुक स्टोरीज पर शेयर करना और बहुत कुछ शामिल है।” इसमें कहा गया है, “वीडियो देखना फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिताए गए समय का आधा समय है, और रील अब तक का हमारा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ कंटेंट फॉर्मेट है।”
मेटा लॉन्च कर रहा है यह नए एडिटिंग टूल
रीलों को ग्लोबली उपलब्ध कराने के अलावा, मेटा ने फेसबुक पर रील क्रिएटर्स के लिए नए एडिटिंग टूल की भी घोषणा की है। सूची में रीमिक्स, ड्राफ्ट और वीडियो क्लिपिंग जैसी विशेषताएं शामिल हैं। दूसरी ओर, ड्राफ्ट कार्यक्षमता, यूज़र्स को रील को ड्राफ्ट के रूप में सहेजने में सक्षम बनाती है। तीसरा ऑप्शन जिसे वीडियो क्लिपिंग कहा जाता है, यह वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने के लिए लॉन्ग वीडियो क्लिपिंग टूल देगा। इसके अलावा फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर 60 सेकेंड तक लंबी रील रिकॉर्ड करने की क्षमता ला रहा है।
Reels now available in Stories, Watch and Newsfeed
इसके आलावा आपको बता दे फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म के हर कोने में रीलों को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा कि अब रील स्टोरीज, वॉच और न्यूजफीड में उपलब्ध होगी जिसे हाल ही में फीड किया गया था। कंपनी ने यह भी कहा कि कुछ चुने देशों में वह उन लोगों से रील इन यूजर्स फीड का सुझाव देना शुरू कर देगी, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।
Facebook Launch Reels Globally
Also Read : Instagram Reels में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, 90 सेकंड की बना सकेंगे वीडियो
Connect With Us : Twitter | Facebook