इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Meta Launches Reels Globally on Facebook कंपनी ने आज अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर शॉर्ट-वीडियो शेयरिंग फीचर दुनिया भर के 150 देशों में Android और iOS पर फेसबुक ऐप में उपलब्ध की घोषणा कर दी है। इससे से क्रिएटर्स को बहुत फायदा होने वाला है। फेसबुक रील्स से क्रिएटर्स पैसा कमा सकेंगे। आइए जानते है कंपनी ने इस पर क्या कहा
मेटा ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, “फेसबुक रीलों की नई सुविधाओं में रीमिक्स, फेसबुक स्टोरीज पर शेयर करना और बहुत कुछ शामिल है।” इसमें कहा गया है, “वीडियो देखना फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिताए गए समय का आधा समय है, और रील अब तक का हमारा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ कंटेंट फॉर्मेट है।”
रीलों को ग्लोबली उपलब्ध कराने के अलावा, मेटा ने फेसबुक पर रील क्रिएटर्स के लिए नए एडिटिंग टूल की भी घोषणा की है। सूची में रीमिक्स, ड्राफ्ट और वीडियो क्लिपिंग जैसी विशेषताएं शामिल हैं। दूसरी ओर, ड्राफ्ट कार्यक्षमता, यूज़र्स को रील को ड्राफ्ट के रूप में सहेजने में सक्षम बनाती है। तीसरा ऑप्शन जिसे वीडियो क्लिपिंग कहा जाता है, यह वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने के लिए लॉन्ग वीडियो क्लिपिंग टूल देगा। इसके अलावा फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर 60 सेकेंड तक लंबी रील रिकॉर्ड करने की क्षमता ला रहा है।
इसके आलावा आपको बता दे फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म के हर कोने में रीलों को भी आगे बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा कि अब रील स्टोरीज, वॉच और न्यूजफीड में उपलब्ध होगी जिसे हाल ही में फीड किया गया था। कंपनी ने यह भी कहा कि कुछ चुने देशों में वह उन लोगों से रील इन यूजर्स फीड का सुझाव देना शुरू कर देगी, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।
Facebook Launch Reels Globally
Also Read : Instagram Reels में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, 90 सेकंड की बना सकेंगे वीडियो
सरकार गिरने के बाद स्कोल्ज ने कहा कि वह जनवरी में फिर से विश्वास मत…
Gaza Polio Vaccination: इजरायली सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ पिछले एक साल में…
Nitin Chuhan Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है। रियलिटी शो 'दादागिरी…
India Canada Tensions: कनाडा ने ऑस्ट्रेलिया टुडे पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, इस आउटलेट…
Chhath Puja 2024: भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित छठ पर्व का चौथा और…
Donald Trump First Decision: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (8 नवंबर) को…