India News (इंडिया न्यूज), MG Aster Blackstorm Editon Launched: क्या आप भी कर रहे थे इंतजार MG Astor Blackstorm Edition का। तो आपके लिए अच्छी खबर है। आ गया एस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन। इसमें क्या कुछ नया है, क्या खास है इसकी कीमत क्या है। इन सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं। इसकी स्टार्टिंग कीमत 14,87,800 रुपए एक्स-शोरूम है। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों को ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है ।
ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में बदलाव
मैकेनिकली एस्टर में जहां कोई बदलाव नहीं है वहीं नए कॉस्मेटिक अपडेट के साथ, इस लिमिटेड वेरिएंट में मॉडल में कई तरह के बदलाव हैं जैसे कि ;
- ब्लैक फिनिश में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल,
- रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील,
- ब्लैक हेडलैंप,
- ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक रूफ रेल है। फ्रंट फेंडर पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग देखने को मिलती है।
केबिन
- केबिन की बात करें, तो एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में लाल सिलाई वाली ब्लैक अपहोल्स्टरी,
- लाल कलर में एसी वेंट,
- एक ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल के साथ साथ स्टीयरिंग व्हील
- दरवाजे पर लाल रंग में सिलाई मौजूद है।
इंजन दमदार
- इंजन की बात करें, 1.5-L, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा।
- यह 110 hp की पावर और 144 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
- इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल (MT) और 8-स्पीड सीवीटी, दोनों ऑप्शन मौजूद हैं.
फीचर्स
- 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
- 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
- 360-डिग्री कैमरा,
- पैनोरमिक सनरूफ,
- लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स, ( AEB, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स)।
- सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।
MT वेरिएंट की कीमत 14,47,800 रुपये, एक्स-शोरूम तय है। वहीं CVT वेरिएंट की कीमत 15,76,800 रुपये, एक्स-शोरूम है।
कंपनी ने वीडियो भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें:-
- जानिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले स्मार्टफोन के बारे में
- 7 लाख से कम बजट में आने वाली कारें, खरीद सकते हैं आप