India News (इंडिया न्यूज), MG Comet Gamer Edition, नई दिल्ली: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एमजी मोटर्स ने कॉमेट इलेक्ट्रिक कार का नया एडिशन भारत में  लॉन्च कर दिया है। एमजी कॉमेट के गेमर एडिशन में क्या कुछ बदलाव किए गए हैं आईए जानते हैं।

जानकारी के अनुसार इसमें कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन यह बदलाव आपको केवल कॉस्मेटिक बदलाव के तौर देखने को मिलेगा। इस कार को तैयार करने में फेमस गेमर नमन माथुर का सहयोग मिला। नए एडिशन में बी पिलर पर गेमिंग स्टीकर लगाए गए हैं। वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो गेमिंग लुक देने की कोशिश की गई है। आप कह सकते हैं कि गेमिंग से जुड़ा इंटीरियर तैयार किया गया है।  कार में पहले की तरह ही 17.3 Kwh की क्षमता की बैटरी दी गई है जिससे कार को फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

MG Comet Gamer Edition की कीमत

कॉमेट ईवी के गेमिंग एडिशन की एक्स शोरुम कीमत को सामान्य कॉमेट की कीमत से अधिक रखा गया है। इसकी कीमत 65 हजार रुपये ज्यादा रखा गया है।

आप कॉमेट के तीनों वैरिएंट में गेमिंग एडिशन को ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी शुरूआती कीमत 7.98 लाख रुपये है। वहीं अगर आप इसके गेमिंग एडिशन को लेने का मन बना रहे हैं तो आपको  65 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days 2023 की शुरुआत, जानिए किस पर कितनी मिलगी छूट