इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

मिक्रोमक्स भारत में जल्द ही अपना In 2-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें मिक्रोमक्स In 2b और मिक्रोमक्स In Note 2 पहले से ही भारतीय बाजार में कंपनी ने उतार दिए हैं। वहीं अब ऐसी ख़बरें सामने आ रही है कि कंपनी इस सीरीज के तहत Micromax In 2c के नाम से जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ स्पॉट

फोन पहले से ही बहुत सी सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट हो चूका है। जिससे इसके लॉन्च की पुष्टि होती है। यह स्मार्टफोन Redmi 9 सीरीज, Tecno Spark 8 लाइनअप समेत कई अन्य बजट स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।

फेमस टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने ट्विटर के जरिए Micromax In 2c key Features का खुलासा किया है साथ ही माइक्रोमैक्स इन 2सी के रेंडर और स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है।

इससे पहले यह स्मार्टफोन गीकबेंच 5 बेंचमार्क साइट पर भी स्पॉट हुआ है। आइये जानते हैं लॉन्च से जुडी जानकारी और संभावित कीमत।

Micromax In 2c Launch Date

लीक्स की की मने तो भारत में मिक्रोमक्स In 2c अप्रैल के आखिर में या मई 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की खबरे सामने आ रही हैं । प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में हमें UNISOC चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन बजट रेंज में लॉन्च होगा।

Price of Micromax In 2c

कीमत की बात करें तो Micromax In 2c भारतीय बाजार में 10 हजार रुपये के अंदर लॉन्च हो सकता है। कलर ऑप्शन को लेकर कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी कई कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 14 में मिलेगा ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा, लीक्स में हुआ ये बड़ा खुलासा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube