इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

माइक्रोमैक्स इसी महीने मई 2022 के शुरुआत में एक नया स्मार्टफोन Micromax IN 2c पेश करने वाला है। अब कंपनी ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन को 26 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने ट्वीट में फ्लिपकार्ट को भी टैग किया है और डिवाइस की माइक्रोसाइट भी इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव है।

चूंकि फोन का पेज फ्लिपकार्ट पर एक्टिव है, इसलिए यह कन्फर्म है कि IN 2c की बिक्री इसी साइट के जरिए होगी। फोन का पेज इसके कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी देता है। आइए इस डिवाइस के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Micromax IN 2c की स्पेसिफिकेशन्स

Micromax IN 2c में Unisoc T610 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने इस चिपसेट का Antutu स्कोर भी पब्लिश किया है, जो MediaTek Helio G35, Helio A25 और Snapdragon 665 से काफी ज्यादा है। यह फोन Brown और Silver कलर में मौजूद होगा।

माइक्रोमैक्स के नए फोन में 6.52-इंच की स्क्रीन होगी, जो HD+ रेजलूशन, ड्रॉप-नॉच, 420 निट्स ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेषियो सपोर्ट करेगी। इस फोन में 5000mAh बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि यह 16 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग का बैकअप दे सकती है।

Micromax IN 2c के कैमरा फीचर्स

लीक्स के ज़रिये जानकारी मिली है कि माइक्रोमैक्स के नए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसके साथ में एक VGA सेंसर भी मौजूद होगा। डिवाइस में सामने एक 5MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में मौजूद Unisoc T610 प्रोसेसर 4GB या 6GB LPDDR4x RAM और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।

यह एक बजट फोन है तो इसकी कीमत 10 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें :  Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube