इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के पर्सेवरेंस रोवर की ओर से मंगल ग्रह से एकत्रित चट्टान का सैंपल पृथ्वी तक लाने में अभी दस साल लग सकते हैं। इसमें खर्च भी करीब चार अरब डालर आएगा। इसका र्इंधन भी मंगल पर ही बनाया जाएगा, क्योंकि धरती से लेकर जाना नामुमकिन है। ईंधन के लिए आॅक्सीजन बनाने के लिए पर्सेवरेंस में ही मॉक्सी डिवाइस लगी है। इससे भविष्य में इंसानों के लिए आॅक्सीजन बनाने की संभावना को तलाशा जा रहा है। अभी इस मिशन का बड़ा हिस्सा बाकी है, जिसमें अरबों डॉलर का खर्च और कम से कम 10 साल का इंतजार बाकी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्सेवरेंस के हिस्से का काम नासा को 2.7 अरब डॉलर का पड़ा है। इसके लिए एक रॉकेट सैंपल ट्यूब और रोवर के साथ मंगल पर जाएगा। रोवर पर्सेवरेंस का संभालकर रखा सैंपल ट्यूब कलेक्ट करेगा और रॉकेट में मौजूद सैंपल ट्यूब में लाकर रखेगा। एक और मिशन सैंपल लेने मंगल पर जाएगा और फिर तीसरा मिशन स्पेस में सैंपल लेगा और धरती पर ड्रॉप करेगा। मंगल से लाए?जाने वाले सैंपल में जीवन की तलाश की जाएगी।प्रोग्राम का तीसरा हिस्सा होगा एक स्पेसक्राफ्ट जो मंगल से सैंपल लेकर निकले रॉकेट इंतजार कर रहा होगा। रॉकेट से सैंपल कलेक्ट करने के बाद इलेक्ट्रिक प्रॉपल्शन की मदद से यह धरती की ओर आएगा और एक प्रवेश वाहन के जरिए धरती पर सैंपल छोड़ देगा। पर्सेवरेंस रोवर में मोबाइल लैब, कैमरे, रेडार, एक्स-रे, स्पेक्ट्रोमीटर, ड्रिल और लेजर तक लगे हैं। हाई-रेजॉल्यूशन कैमरों की कीमत 2 करोड़ रुपये है। इसे मंगल के बफीर्ले तापमान को भी झेलना है। रोवर सैंपल कलेक्ट करके रख लेगा और फिर करीब 10 साल तक इन्हें संभालकर रखने का काम करेगा। दरअसल, करीब 50 साल पहले अपोलो मिशन चांद से सैंपल लेकर आया था, जिनकी विज्ञान के लिए कीमत अनमोल है। अभी तक मंगल पर भेजे गए सिर्फ 40 फीसदी मिशन कामयाब रहे हैं। दिलचस्प यह है कि एक बड़ी जीत की कहानी शुरू होती है और आगे हर एक स्टेप का एकदम सही तरीके से पूरा होना मिशन की सफलता के लिए जरूरी होगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…