India News (इंडिया न्यूज),Mobile Hacking: स्मार्टफोन हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, ऐसे कई काम हैं जो मोबाइल के जरिए घर बैठे पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन तकनीक के विकास के साथ ही खतरे भी बढ़ गए हैं और लगातार बढ़ रहे हैं। हम सभी कभी न कभी कोई गलती कर देते हैं जिसका फायदा हैकर्स उठाते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि कोई हैकर आपके स्मार्टफोन को छू भी न पाए तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें।
इन बातों को नजरअंदाज करने की जरा सी लापरवाही आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने पैसे और अपने मोबाइल को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते हैं। स्मार्टफोन की गलती: इस गलती से बचें कई स्मार्टफोन यूजर ऐसे होते हैं जो ऐप को खोजने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाते हैं। लेकिन जब दोनों ऑफिशियल स्टोर पर ऐप नहीं मिलता तो वे ऐप को फोन में डालने के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म का रुख करते हैं।
CMF जल्ट ला रहा है अपना पहला स्मार्टफोन, भारत में लॉन्चिंग हुई कंफर्म-Indianews
थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म कितने सुरक्षित हैं और कितने नहीं, यह कोई नहीं जानता। इन प्लेटफॉर्म पर आपको मनचाही ऐप की एपीके फाइल जरूर मिल जाती है जिसे आप फोन में इंस्टॉल भी कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फाइल कितनी सुरक्षित है? फाइल डाउनलोड करने से पहले खुद से ये सवाल जरूर पूछें, हो सकता है कि हैकर्स ने इस फाइल में कुछ ऐसा डाल दिया हो जिससे आपका फोन हैक हो सकता है, सोचिए तब आप क्या करेंगे…? इसलिए सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर के अलावा किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से ऐप डाउनलोड न करें।
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐप अपडेट क्यों किए जाते हैं? ऐप अपडेट कई बग्स को ठीक करने और नए फीचर्स रोल आउट करने के लिए किए जाते हैं। अगर आपने ऐप अपडेट नहीं किया है और ऐप में कोई बग है तो हैकर्स इन बग्स का फायदा उठाकर फोन हैक कर सकते हैं। इसलिए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर चेक करते रहें और अगर कोई अपडेट है तो ऐप को जरूर अपडेट करें।
कपड़ों से फटाक छूटेंगे जिद्दी दाग, खरीदें जबरदस्त छूट पर ये वॉशिंग मशीन
मोबाइल डेटा बचाने के लिए लोग जहां भी फ्री वाई-फाई मिलता है, वहां अपना फोन कनेक्ट कर लेते हैं। लेकिन फ्रीबीज का लालच बहुत महंगा साबित हो सकता है, जरा सोचिए अगर आप अपने फोन को किसी ओपन पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट करें और आपका फोन हैकर हैक कर ले…? ऐसी गलतियां करने से बचें और पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें।
हमारा सारा जीवन पासवर्ड के इर्द-गिर्द घूमता है, सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड, बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड आदि। इतने सारे पासवर्ड याद रखना मुश्किल होता है, इसलिए ऐसे में लोग ब्राउज़र में ही पासवर्ड सेव करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
ब्राउज़र पर पासवर्ड सेव करने से पासवर्ड लीक होने का खतरा रहता है, हैकर्स आपका पासवर्ड चुराकर आपके डिवाइस में घुसकर आपका निजी डेटा चुरा सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि ब्राउज़र पर पासवर्ड सेव करने की बजाय आप किसी भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके साथ हैकिंग जैसी कोई घटना होती है तो आप https://cybercrime.gov.in/ या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा 1930 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…