(इंडिया न्यूज़, New Year Offer): टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया (VI) कस्टमर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर लाती रहती है। इसी के चलते अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए शानदार न्यू ईयर ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने कुछ प्लान में 75GB तक एक्स्ट्रा डाटा दे रही है।
आपको बता दें, इन प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान की खास बात है कि ये एक साल तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसके अलावा इन प्लान में आपको बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनिफिट भी मिलेंगे।
3099 रुपये वाला प्लान
बात दें, कंपनी का यह प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की खास बात है कि इसमें कंपनी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 75जीबी ज्यादा डेटा दे रही है। वोडा के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान में आपको एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। प्लान में ऑफर किए जाने वाले अडिशनल बेनिफिट में वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट्स शामिल है।
1449 रुपये वाला प्लान
कंपनी अपने न्यू इयर ऑफर 2023 के तहत इस प्लान में भी शानदार बेनिफिट दे रही है। कंपनी का यह प्लान 180 दिन तक चलता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में हर दिन 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। न्यू इयर ऑफर के तहत प्लान में आपको 50जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी Vi movies & TV Classic का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में डेटा डिलाइट्स, बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर भी शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में पहले दिन अपने चौथे…