India News(इंडिया न्यूज),Monsoon Car Tips: तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान लोगो को मानसून के आने से राहत मिली है। लेकिन मानसून के आते ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पहली बारिश के आगमन से ही जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगो को कई मुसीबतों को सामना कर पड़ रहा है। सड़को पर जलभराव से वाहनचालकों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है। बारिश के मौसम में लोगो को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से सड़को पर आती-जाती गाडियां भी ठीक से नही दिखती और गाडी टकराने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ शानदार टिप्स बताएंगे जिसे फोलो करके बारिश के मौसम में बड़ी ही सावधानी से आप अपना सफर तय करके सही सलामत घर पहुंचे।
भारी बारिश होने के कारण जलभराव की सिथति बनी रहती है। ऐसे में खुद को और अपने वाहन को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिसे फोलो करने से आप अपनी कार को भारी नुकसान से बचा सकते है और किसी भी हादसे का शिकार होने से बच सकते हैं।
पहली बार बेटे के साथ Amitabh Bachchan ने देखी Kalki, देखें जूनियर बच्चन का रिएक्शन -IndiaNews
बारिश के मौसम में सेफ ड्राइविंग के लिए जरूरी है कि वाइपर्स की जांच करें क्योंकि बारिश के मौसम में कार के फ्रंट शीशे पर बारिश की बूंदे पड़ने से शीशा धुंधला हो जाता है इसलिए वाइपर्स का सही से काम करना बेहद जरूरी है। अगर वाइपर्स ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें तुरंत बदलवाएं ताकि आप सेफ ड्राइविंग कर सके। इसके अलावा जरूरी है कि कार के टायरों की जांच करें। बारिश के मौसम में कार के फिसलने का खतरा अधिक रहता है इसलिए टायरों की हालत भी अच्छी होनी चाहिए।
बारिश के दौरान सड़कों पर जगह-जगह पानी भर जाने के कारण ड्राइविंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है। सड़को पर गढ्ढो में पानी भरने से कार में भारी नुकसान हो जाता है। जिससे कई बार कार बीच सड़क पर ही बंद हो जाती है। ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें कि अगर सड़क पर पानी का स्तर ज्यादा है, तो कार का इंजन को बंद न करें, इससे पानी एग्जॉस्ट में जा सकता है। ध्यान रखें कि गाड़ी को हमेशा सबसे नीचले गियर में ही चलाएं ताकि कार को कम नुकसान हो।
बारिश के मौसम में हेडलाइट्स की जांच जरूर करें क्योंकि बारिश के मौसम में ड्राइविंग करते समय कुछ भी साफ नही दिखता। इसलिए आगे चल रहें वाहन को साफ देखने के लिए हेडलाइट्स का ठीक होना जरूरी है। अगर गाड़ी में फॉगलैंप्स है तो उनका इस्तेमाल करें।
बारिश में हमेशा कार की स्पीड को कम रखना चाहिए। ज्यादा स्पीड से कार चलाने से कोई भी दुर्घटना हो सकती है। ज्यादा स्पीड से कार चलाने से ब्रेक्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसलिए कार की स्पीड कम रखें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।
बारिश में कई बार ड्राइवर हैजर्ड लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सड़क पर चल रही और गाड़ियों को दिक्कत हो सकती है। इसलिए हैजर्ड लाइट्स का इस्तेमाल तभी करें जब गाड़ी साइड में खड़ी हो। इन टिप्स को जरबर फोलो करें और खुद को और अपनी कार को सुरक्षित रखें।
नारियल पानी से ठंडी दही तक, गर्मी में इस तरह रखा जाता है रामलला का खास ख्यान -IndiaNews
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…