India News (इंडिया न्यूज), Meta: मेटा जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया टूल पेश करने वाली है । बता दें कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी अपने एक नए AI टूल पर काम करना शुरू कर चुकी है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कंपनी का ये नया AI टूल, मौजूदा Llama 2 से भी ज्यादा पावरफुल और ओपन एआई के चैट जीपीटी से और ज्यादा एडवांस्ड रहेगी। अगर आप Llama 2 के बारे में नहीं जानते हैं तो जान लें कि लामा 2 जुलाई में लॉन्च किया गया मेटा का ओपन सोर्स एआई भाषा मॉडल है।
मेटा का नया टूल
नया टूल दूसरी कंपनियों को ऐसी सेवाएं बनाने में मदद करेगा जो टेक्स्ट को एनालाइज और प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा। रिपोर्ट के अनुसार हो सकता है कि कंपनी अगले साल से अपने नए टूल को ट्रेन करना शुरू दें। इस कारण 2024 में किसी भी समय कंपनी इसका ट्रायल शुरु कर सकती है।
एप्पल भी AI टूल
जुलाई में ऐसी खबरें आई थी कि एप्पल भी ओपन एआई के चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड के समान एक नए AI टूल लाने की तैयारी में है। कंपनी के द्वारा अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल को तैयार करने के लिए खुद के फ्रेमवर्क पर काम किया गया है। जान लें कि इसे Ajax कहा जा रहा है। इसके अलावा जानकारी ये भी सामने आ रही है कि कंपनी एक चैटबॉट पर भी काम कर रही है। जिसे लोग एप्पल जीपीटी बुला रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
- WhatsApp का नया फीचर, डॉक्यूमेंट शेयरिंग होगा आसान, जल्द ही होगा पेश
- कहीं सस्ता तो, कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए ताजा अपडेट