इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करे जा रही है। स्मार्टफोन को हाल ही में बहुत सी सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है। कंपनी इसे Moto G82 के नाम से पेश कर सकती है। फ़ोन को हाल ही में वाई-फाई एलायंस, EEC, BIS और TDRA सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है। फ़ोन कई नए शानदार फीचर्स से लेस होने वाला है। इसके अलावा फ़ोन का मॉडल नंबर XT2225-2 लीक्स में सामने आया है। आइए जानते है फ़ोन से जुडी कुछ ख़ास जानकारी।

Moto G82 के अनुमानित फीचर्स

लीक्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक Moto G82 में हमे 6.55 इंच की OLED फुल-एचडी + डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। स्टोरेज के लिए फोन में 128GB, 256GB या 512GB मॉडल मिलने वाले हैं जिसके साथ 16GB की RAM मिलेगी। फ़ोन का डाइमेंशन इस प्रकार होने वाला है : लंबाई 160.8mm, चौड़ाई 74.4mm, मोटाई 7.9mm और वजन 178 ग्राम होने वाला है।

रेंडर्स से मिली जानकारी के अनुसार रियर में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इस फ़ोन में एक डेडिकेटेड गूगल एसिस्टेंट बटन मिल सकता है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : Xiaomi 12 Pro की आज होगी भारत में एंट्री, जानिए इवेंट की डिटेल्स

यह भी पढ़ें : Vivo X80 Series चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

यह भी पढ़ें :  Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube