होम / धांसू 60 MP कैमरा और पॉवरफुल बैटरी के साथ Moto X40 लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

धांसू 60 MP कैमरा और पॉवरफुल बैटरी के साथ Moto X40 लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 16, 2022, 10:05 am IST

(इंडिया न्यूज़, Moto X40 launched with 60 MP camera): Moto X40 को गुरूवार को चीन में लॉन्च किया गया। बता दें, ये कंपनी की X-सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। Moto X40 में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है। खासियत ये है कि इसमें 60 MP सेल्फी कैमरा है।

Moto X40 की कीमत

Moto X40 की कीमत बेस 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 3,399, 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,699, 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 और टॉप 12GB RAM + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 4,299 रखी गई है। इसे चीन में लेनोवो स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इस मोटोरोला स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी बिक्री चीन में 22 दिसंबर से शुरू होगी।

Moto X40 के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUI 5.0 पर चलता है और इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Moto X40 में 12GB LPPDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 60MP कैमरा मौजूद है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.