India News (इंडिया न्यूज़), MotoGP Bharat 2023, नई दिल्ली: भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस का आयोजन होने जा रहा है। इसका आयोजन फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट 22-24 सितंबर, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में करेगी। इसे MotoGP Bharat 2023 नाम दिया गया है। इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है।
MotoGP race, PC- Social Media
MotoGP Bharat 2023
दर्शक सितंबर में होने जा रहे इस रेस की टिकट Bookmyshow की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इसमें प्री-रजिस्टर्ड और जनरस दोनों तरह की टिकट उपलब्ध हैं।
मोटोजीपी भारत 2023 के लिए 11 अलग-अलग तरह के टिकटों की बिक्री की जाएगी। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये और सबसे महंगा प्लेटिनम कॉर्पोरेट टिकट 40,000 रुपये की कीमत का है। इसमें मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकट की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है।
Buddh International Circuit, PC- Social Media
भारत में पहली बार मोटोजीपी ग्रैंड इंडिया प्रिक्स यूपी के ग्रेटर नोएडा में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग एक लाक लोगों के बैठने की क्षमता है। रेसिंग ट्रैक की लंबाई 5 किमी है जिसमें 16 कोने हैं। 22 से 24 सितंबर तक होने वाले रेस की टिकट तीनों दिन के लिए वैलिड होगी।
यह भी पढ़ें-