India News, (इंडिया न्यूज), Motorola Edge 40 Neo: मोटोरोला का नया फोन बहुत जल्द ही बाजार में आने वाला है। कंपनी अपने स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo को नए पीच फज़ कलर में लॉन्च कर दिया है। ये रंग बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा। फोन के नए कलर वेरिएंट को कंपनी की ओर से 12 जनवरी से बिक्री के लिए पेश की जाएगी। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी की ओर से इसे पहले भी कई रंगों में पेश किया जा चुका है। चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में।

स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 40 Neo

डिस्प्ले

  • 6.55 इंच की pOLED डिस्प्ले
  • फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन
  • 144Hz रिफ्रेश रेट

बैक कैमरा, फ्रंट कैमरा

  • OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा,
  • 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस,
  • एलईडी फ्लैश
  • फ्रंट कैमरा- 32MP का फ्रंट कैमरा

प्रोसेसर और कनेक्टिविटी

  • MediaTek octa-core Dimensity 7030 चिपसेट बैटरी
  • 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी

कनेक्टिविटी

  • डुअल-सिम,
  • 15 5जी बैंड,
  • 4जी वीओएलटीई,
  • वाईफाई 6ई,
  • ब्लूटूथ 5.3,
  • एनएफसी,
  • जीपीएस,
  • एजीपीएस,
  • एलटीईपीपी,
  • एसयूपीएल,
  • ग्लोनास,
  • गैलीलियो,
  • यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

कीमत

(Motorola Edge 40 Neo)

यह फोन का बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मौजूद है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो 23,999 रुपये है। इस फोन के दूसरे और टॉप वेरिएंट पर नजर डालें तो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 25,999  रुपये रखा गया है।

पुराने रंग

कंपनी ने इस फोन को कई रंगों में पेश किया है;

  • पहले कैनेल बे,
  • ब्लैक ब्यूटी,
  • स्नूदिंग सी कलर ऑप्शन में पेश किया जा चुका है।
  • कंपनी की ओर से इस फोन का चौथा कलर वेरिएंट पेश किया गया है। इसे आप 12 जनवरी से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से परचेस कर पाएंगे।

Also Read:-