India News (इंडिया न्यूज), NASA Warning Asteroid 2024 YR4: धरती पर प्रलय के संकेत इस साल की शुरुआत से ही लगातार आ रहे हैं। हाल ही में डूम्सडे वॉच की सुइयां तेजी से बढ़ने की खबरों ने हलचल मचा दी थी। इस बीच अब नासा के वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में कुछ ऐसा नजर आ गया है, जो धरती के लिए किसी भयानक खबर से कम नहीं है। वैज्ञानिकों ने इस खतरे से बचने के लिए तरह-तरह के परीक्षण और विश्लेषण शुरू कर दिए हैं और इसके बाद बताया है कि आखिर ये खतरा क्या है और किस लेवल की तबाही लेकर आने वाला है?

Asteroid से क्या है डर?

दरअसल, नासा वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में एक खतरनाक एस्टेरॉयड दिखाई दिया है, जिसे लेकर एलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसे ‘विनाशकारी’ एस्टेरॉयड 2024 YR4 बताया जा रहा है। इसे धरती के लिए तेजी से आ रहा भयानक खतरा घोषित कर दिया गया है। साइंटिस्ट ने इस एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) के मूवमेंट को स्टडी किया और पाया है कि ये हर 8 साल में धरती के बेहद करीब होकर गुजरेगा और दिसंबर 20232 तक धरती के सबसे पास आ जाएगा, तब धरती से ये लगभर 66,000 मील दूर रह जाएगा। वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा डर है कि अगर ये एस्टेरॉयड अपनी कक्षा से जरा भी इधर-उधर हुआ तो सीधा पृथ्वी से टकराने और तबाही मचाने की संभावना है।

आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली

क्या होगा धरती का हाल?

बताया जा रहा है कि धरती से इस एस्टेरॉयड के टकराने की संभावना 83 में 1 है जो खगोलीय घटनाओं के इतिहास के हिसाब से बेहद खतरनाक मानी जाती है। तबाही को भांपते हुए इस संभावित खगोलीय घटना को रिस्ट लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि एस्टेरॉयड 2024 YR4 अगर धरती से टकराया तो एक भयानक विस्फोट होगा और घरती के संपर्क में आते ही ये भयंकर भूकंप ला सकता है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?