India News (इंडिया न्यूज): NASA Shocking Discovery: अंतरिक्ष कई हैरान कर देने वाले रहस्यों से भरा हुआ है। जिसमें से एक हाल ही में लीक हो गया है। ब्रह्मांड में एक ऐसी अनोखी घटना हुई है, जिसे देखकर नासा के वैज्ञानिकों की आंखें भी फटी रह गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेस में एक ऐसा खजाना तैर रहा है जो इस दुनिया के हर इंसान को अरबपति बना सकता है। हालांकि, ये आम आदमी की पहुंच बहुत दूर है। आगे जानें क्या है ये सीक्रेट चीज और धरती पर लाई जा सकेगी या नहीं?

दरअसल, स्‍पेस एजेंसी नासा के वैज्ञानिक काफी समय से अंतरिक्ष में एक चौंकाने वाली चीज पर नजरें गड़ाए हैं। बताया जा रहा है करोड़ों किलोमीटर दूर तैर रही ये चीज एक एस्‍टरॉयड यानी लघु ग्रह है। दावा ये भी किया जा रहा है कि ये क्षुद्रग्रह, प्लैटिनम और सोने जैसी कई ऐसी धातुओं से भरा हुआ है, जिनकी धरती पर कीमत अरबों में है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम 16 Psyche रखा है, मंगल और बृहस्‍पति ग्रहों के बीच स्थित ये एस्‍टरॉयड धरती के लोगों को मालामाल कर सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें गोल्‍ड और प्‍लेटिनम के अलावा निकिल और आयरन भी भरे पड़े हैं।

रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

दिलचस्प बात ये है कि इस एस्‍टरॉयड की खोज 1852 में हो चुकी है। तब से वैज्ञानिकों की नजर इस पर टिकी है लेकिन पेंच इसी पर फंस रहा है कि ये धरती पर कैसे लाया जाए? बताया जा रहा है कि इस एस्‍टरॉयड पर मौजूद खजाने की कीमत 10 करोड़ अरब डॉलर से भी ज्यादा है। ये फिलहाल धरती से करीब 3.5 अरब किलोमीटर की दूरी पर है। इसे पाने की ख्वाहिश में 2023 में अंतरिक्ष यान तो भेज दिया है, जो 2029 के आखिर तक पहुंचेगा, इसके बाद इस एस्‍टरॉयड की स्टडी शुरू की जाएगी।

67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!