India News(इंडिया न्यूज),Navratri Special: नवरात्रि आने में कुछ समय ही शेष रह गया है और नवरात्रि में अकसर लोग वाहन खरीदना पसंद करते है। क्योंकि नवरात्रि से लेकर दिवाली तक वाहनों के खरीदारी पर कुछ ना कुछ छूट मिलती है। अगर आपका मन में भी इस नवरात्रि में स्कूटर खरीदने का कर रहा है लेकिन कई सारे सवाल है जो कि, आपके मन में घूम रहे है कि, कौन सा स्कूटर ले जो आपके जेब और आपके उपयोग के लिए प्रयाप्त हो वैसे तो बाजार में कई सारे स्कूटर है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि, आज के समय औैर आपके जेब के अनुसार वे खास स्कूटर कौन है जिसे आप इस नवरात्रि घर ला सकते है।

एक नजर हमारी रिपोर्ट पर

 

एक्टिवा 6जी मॉडल

Activa 6G modelActiva 6G model

जानकारी के लिए बता दें कि, आज के दौर के लिए स्कूटरों के लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आता है होंडा एक्टिवा 6Gयह होंडा और देश का सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर है। होंडा के एक्टिवा 6जी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 82,734 रुपये तक जाती है।

होंडा एक्टिवा 125

वहीं दूसरे नंबर पर है एक्टिवा का ही 125 cc मॉडल है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती और 88,979 रुपये तक जाती है।

टीवीएस जुपिटर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीवीएस जुपिटर जो कि, भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। टीवीएस जुपिटर की कीमत एक्स शोरूम 73,240 रुपये से 89,105 रुपये के बीच है। वहीं होंडा के डियो स्कूटर की बाजार में बहुत लोकप्रियता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 70,211 रुपये से लेकर 77,712 रुपये के बीच है।

सुजुकी एक्सेस 125

चौथे नंबर पर है सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर यह बहुत लोकप्रिय है। वहीं बात अगर इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,899 रुपये से 90,000 रुपये के बीच है।

टीवीएस एक्सएल100

पांचवे नबंर पर है टीवीएस का पॉपुलर मोपेड मॉडल एक्सएल100 जो कि बाजार में आज कल बहुत ही देखने को मिल रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44,999 रुपये से लेकर 59,695 रुपये के बीच है।

हीरो जूम

इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प का जूम स्कूटर ने भी बाजार में तहलका मचा रखा है। यहीं नहीं इस स्कूटरे के लौन्च होते ही यह हर तीसरे लोगों की पसंद बन चुका है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 70,184 रुपये से 78,517 रुपये के बीच है।

ओला एस1 प्रो

हां भारत का बेस्ट सेलर इलेक्ट्रिक स्कूटरो में अपनी स्थान बनाने वाला ओला एस1 प्रो है। ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये से 1.47 लाख रुपये के बीच है।

ये भी पढ़े