इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
YouTube आज के समय में कोई चलता है जब भी हमे कोई चीज़ समझ नहीं आती हम यूट्यूब के ज़रिये उस चीज़ को खोज सकते है और वीडियो के ज़रिये उस जानकारी को प्राप्त कर सकते है। जब हमे वह जाती है तो हम उसे लाइक दे देते है। इस लाइक से उस वीडियो की पॉपुलेरिटी का पता चल जाता है। जितने लाइक उस वीडियो को मिलते जाते है उतनी ही पॉपुलर होती चली जाती है। लाइक के साथ साथ यूट्यूब पर डिस्लाइक का भी बटन होता है। हालांकि, क्रिएटर्स की मेहनत देखते हुए यूट्यूब ने कुछ समय पहले ही यूट्यूब से Dislike काउंट को हाइड कर दिया था। वहीं, अब यूट्यूब ने ‘like’ बटन से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया है। आइये जानते है यूट्यूब ने लाइक बटन के साथ क्या बदलाव किया है।
अगर आपको लग रहा है कि अब YouTube से लाइक बटन को भी हटाया जा रहा है या फिर उसके काउंट को भी हाइड किया जा रहा है, तो आप गलत है। दरअसल, यूट्यूब ने “like” बटन में बदलाव कर उसे और भी ज्यादा ‘Cheerful’ बना दिया है। जी हां, पहले आप किसी वीडियो को लाइक करते थे, तो आपको नीले रंग का Thumbs-up देखने को मिलता था, लेकिन अब आप किसी भी वीडियो को लाइक करेंगे, तो आप कलरफुल एनिमेशन देखने को मिलेगा जिसके आसपास कलरफुल पॉपर फटते दिखेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘like’ बटन का यह अपडेट फिलहाल Android और iOS मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। अगर आप डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर किसी वीडियो को लाइक करेंगे, तो आपको यह कलरफुल एनिमेटिड लाइक देखने को नहीं मिलेगा।
साल 2021 में Youtube ने ऐलान किया था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर Dislike काउंट को हाइड कर रहा है इसका मतलब यह है कि किसी भी वीडियो पर कितने डिसलाइक आए हैं, इसकी जानकारी व्यूवर्स को नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक किसी अभिनेता या किसी प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ अपना व्यक्तिगत प्रतिशोध लेने के लिए अक्सर लोग यूट्यूब का गलत इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे लोगों का एक बड़ा ग्रुप जानबूझकर अपने नापसंद सिलिब्रेटी की वीडियो पर डिसलाइक बटन दबाते हैं। कभी-कभी ऐसे समूहों का मकसद सिर्फ डिसलाइक्स की संख्या बढ़ाना होता है। मशहूर फिल्मों के ट्रेलर पर भी पिछले दिनों लगातार डिसलाइक बटन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद यूट्यूब ने यह कदम उठाते हुए डिसलाइक बटन काउंट को हाइड कर दिया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें :- Vivo X80 Series चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
यह भी पढ़ें : Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…