India News (इंडिया न्यूज), Tips to Buy a New Car: दीपावली (Diwali) पास है। ऐसे में अगर आप कोई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना (Tips to Buy a New Car) चाहिए। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कार खरीदते समय किन बातों को अनदेखी नहीं करना चाहिए उसके बारे में बताने जा रहे हैं। इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है। एक अलग ही रौनक ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिलती है। ऐसे वक्त में लोग इतने ज्यादा उत्साहित होते हैं कि कुछ अहम बातों पर गौर करना भूल जाते हैं। जो कि आगे चलकर उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है।
बजट का रखें ध्यान
कार की खरीदारी करते समय अपने बजट का ध्यान रखें। जैसे- आप डाउन पेमेंट कितनी करने वाले हैं, कितने का लोन लेना है, आदि।
एक्सचेंज ऑफर
आपके पास अगर पहले से ही कोई कार है और आप इसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं। ताकि आप कोई नई कर ला सकें। ऐसे में आपको डीलरशिप से पहले अपनी कार की रीसेल वैल्यू की जांच कर लेनी चाहिए। इससे डीलर की तरफ से ऑफर किये जा रहे एक्सचेंज ऑफर को समझ पाएंगे।
कैश पेमेंट करें
अगर हो सके तो फुल कैश पेमेंट पर ही कार खरीदें।
टेस्ट ड्राइव जरुर लें
कार फाइनल कर लेने के बाद। इसका टेस्ट ड्राइव लें। कोशिश करें कि, कार को हर तरह के रास्ते पर ले जाएं। इससे आपको कार की परफॉर्मेंस का अंदाजा होगा।
Also Read:-
- स्मार्टफोन में मिल रहे ये संकेत, कहीं हैक तो नहीं हुआ, ऐसे करे चेक
- दमदार फीचर्स के साथ आ रहा वनप्लस का नया फोन? कीमत बस इतनी
- लैपटॉप की स्पीड हो गई है स्लो, तो अपनाए ये टिप्स, बढ़ेगी रफ्तार