India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp History Sharing Feature: वॉट्सऐप हर दिन कुछ ना कुछ नए फीचर को ऐड करते रहता है। अब एक और नए फीचर की एंट्री होने वाली है। पहले अगर आप वॉट्सऐप ग्रुप में बाद में जुड़ते थे तो पुराने चैट्स नहीं पढ़ पाते थें। लेकिन अब आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

ये होगा नया फीचर

जल्द ही वॉट्सऐप एक नए फीचर को लाने वाला है जिस पर काम चालू हो गया है। इसका नाम है ‘रिसेंट हिस्ट्री शेयरिंग’ फीचर। इस फीचर के तहत ग्रुप एडमिन्स को ये अधिकार होगा कि वह नए लोगों को ग्रुप्स की पुरानी चैट्स पढ़ने देना चाहते हैं या नहीं।

अगर ग्रुप एडमिन इस फीचर को ऑन करता है इसकी जानकारी ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को होगी।नए मेंबर पिछले 24 घंटे की चैट्स देख पाएगा।  यह अपडेट वॉट्सऐप के डेवेलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है।

यह भी पढ़ें:-