India News (इंडिया न्यूज), New Renault Duster 2024: नई डस्टर आकार में बड़ी दिखती है। इसके साथ ही बिगस्टर कांसेप्ट से प्रभावित होने के चलते ज्यादा मस्कुलर दिखती है। चौड़ा और बड़ा फ्रंट-एंड, Y शेप के DRLs और एक पतली ग्रिल के साथ है। इसमें मोटे व्हील आर्च हैं और ज्यादा ऑफ-रोड लुक के साथ ही राइवल के मुकाबले ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा है।
बता दें कि, जिस तरह से साइड में क्लैडिंग ऊपर की ओर जाती है, जो कि इसकी डिज़ाइन में काफी खासियत है। जबकि पिछले डस्टर की तरह ही मजबूती को बरकरार रखा गया है। लेकिन ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ इसमें नए टेलगेट के साथ ही बेहतर दिखने वाली रियर स्टाइलिंग भी देखने को मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि, नई डस्टर में आगे और पीछे की स्किड प्लेटें बड़े पैमाने पर रंगी हुई हैं। जिसका मतलब है, कि खरोंच या खरोंच की वजह से इसका रंग नहीं बदलेगा।
वहीं, नए CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने का मतलब है कि अब जगह ज्यादा है। नए डस्टर में ज्यादा चौड़ाई के साथ पीछे 30 mm का अच्छा लेगरूम है। जबकि अंदर, वेंट वाई आकार के दिए गए हैं और तांबे के एक्सेंट्स के साथ क्वालिटी में भी बड़ा उछाल आया है, इसके साथ ही रेनॉ ने रिसाइकिल मैटेरियल्स का यूज किया है। जहां मैट 20 प्रतिशत रिसाइकिल्ड किए जाते हैं। इसके अलावा भी नया 7-इंच डिजिटल डैशबोर्ड, 10.1-इंच सेंटर टचस्क्रीन और इंफोटेनमेंट सिस्टम और मॉड्यूलर रूफ बार, डैशबोर्ड में एक स्मार्टफोन स्टैंड जैसी सुविधाएं इसमे दी गयी हैं।
इसलिए, नई डस्टर लोगों को अपनी तरफ खींचने का काम करती है और ज्यादा मजबूती के साथ-साथ ऑफ-रोड क्षमता के कारण काफी शानदार दिखती है। उम्मीद है, कि नई डस्टर 2025 में भारत आ जाएगी।
ये भी पढ़े-
PM Modi On Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भारत…
Jaya Bachchan ने की बेटे अभिषेक बच्चन की मौत की कल्पना, घबराई एक्ट्रेस का हुआ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar by-election result: बिहार उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत…
India News(इंडिया न्यूज), UP By Election: यूपी उपचुनाव में योगी की लहर ने विपक्षियों को…
Kashi Varanasi: गंगा की मिट्टी को घर नहीं ले जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Raipur South By Election Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी…