India News ( इंडिया न्यूज़ ), Next Gen BMW X2 SUV: जर्मन लग्जरी कार के निर्माता बीएमडब्ल्यू ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स2 का टीजर जारी किया है। एक्स2 को जल्द ही ग्लोबल मार्केट के लिए जारी कर दिया जाएगा। साथ ही इस साल के आखिर तक इसका उत्पादन भी स्टार्ट कर हो जाएगा। नई एक्स2 एसयूवी में इसकी एक्स4 और एक्स6 की तरह ही नई रकिश रूफलाइन सामने आएगी।
बता दें कि, इसके टीज़र से इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस लग्जरी कार में एलईडी से घिरी हुई है, साथ ही इसमें बड़ी ग्रिल देखने को मिल सकती है। इस एसयूवी में दो वर्टीकल एलईडी डीआरएल के साथ- साथ स्लीक डिजाइन वाले हेडलैंप भी देखने को मिलेंगे। वहीं टीजर में इस एसयूवी के बीच में दो क्रीज़ को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है। एक्सपेक्टेड फीचर्स के तौर पर इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, इंटेग्रेटेड रूफ स्पॉइलर, स्किड प्लेट्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
वहीं इसके केबिन फीचर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही इसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है, कि एक्स2 एसयूवी में एक्स1 की तरह ही इंट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेंमेंट के लिए ट्विन डिजिटल स्क्रीन भी दी जा सकती है। इसमें थ्री स्पोक व्हील और पैडल शिफ्टर के अलावा फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल भी देखने को मिल सकता है। बाकी सारी फीचर्स के तौर पर वेन्टीलेटेड सीट्स, वायरलैस चार्जर, पैनोरमिक, सनरूफ, वायरलैस एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हिडन एसी वेंट्स, पार्क असिस्ट और एडीएएस जैसे कई फीचर्स दिया जा सकता है।
एक्स2 एसयूवी में मिलने वाले पावर ट्रेन के बारे में बात करें तो, इसे पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ सामने किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इसका आल इलेक्ट्रिक वर्जन iX2 भी सामने देखने को मिलेगा। इसमें 2.0L 4 सिलिंडर डीजल और ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही 2.0L 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी सामने देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…