India News (इंडिया न्यूज़), Nissan Magnite: आजकल देश में एसयूवी का क्रेज काफी बढ़ गया है। हाल के आंकड़ों में एसयूवी के बिक्री में काफी बढोत्तरी देखी गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी आजकल बाजार में कई एसयूवी लॉन्च करती हैं। एसयूवी में सभी के लिए अच्छी जगह है। साथ ही इनमें बूट स्पेस भी बड़ा है। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां एक अच्छे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल हम यहां निसान मैग्नाइट की बात कर रहे हैं। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये के बीच है। यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मैग्नाइट को 6 मॉडल XE, XL, XV Executive, XV और XV प्रीमियम में बेचा जाता है। वहीं, रेड एडिशन तीन वेरिएंट्स XV MT, XV Turbo MT और XV Turbo CVT में बेचा जाता है।
निशान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। जो 72Ps की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है, जो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स हैं।
इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा इसमें 16-इंच डुअल-टोन अलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रियर वेंट के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी है। XV प्रीमियम मॉडल में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइट और पैडल लैंप जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।आपको बता दें कि निसान ने लगातार तीसरे साल 30,000 से ज्यादा मैग्नाइट की बिक्री दर्ज की है। साथ ही मैग्नाइट की घरेलू बिक्री एक लाख के पार पहुंच गई है।
महिंद्रा की ये दो गाड़ी खरीदने के बाद भी डिलेवरी में होगा इंतजार, जानें वजह
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: अजमेर रोड के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए टैंकर ब्लास्ट…
Ambedkar nagar: Ambedkar nagar: अंबेडकर नगर में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को एक…
Saptahik Rashifal: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शश राजयोग का असर देखने को मिलने वाला…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…