India News (इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है। कुछ ही महीनों में दिवाली आने वाली है और इस त्योहार में धनतेरस के मौके पर लोग खूब खरीदारी करते हैं। कोई बाइक तो कोई कार, हर कोई कुछ न कुछ खरीदते हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले से कार खरीदने वाले लोग खुशी से उछल जाएंगे। जो लोग नई कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। लेकिन उससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस शर्त को आपको पूरा करना पड़ेगा। प्रमुख कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल कंपनियां त्योहारों से पहले पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के बदले नए वाहन खरीदने पर 1.5 से 3 प्रतिशत की छूट देंगी। ये एक आधिकारिक बयान में सामने आया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में वाहन निर्माताओं ने अपनी सहमति जताई है।
भारत मंडपम में मंगलवार को वाहन कंपनियों के शीर्ष निकाय सियाम के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की। इस बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में सामने आया है कि बातचीत के दौरान, नितिन गडकरी की सलाह पर वाहनों के आधुनिकीकरण और संसाधनों के उपयोग के लिए कई कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने जमा प्रमाण पत्र के बदले सीमित अवधि के लिए छूट देने पर सहमति जताई है। कमर्शियल व्हीकल मेकर दो साल और पैसेंजर व्हीकल मेकर एक साल के लिए छूट देने के लिए तैयार हुई है। यह छूट पुराने वाहनों को कबाड़ में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
X में आई बड़ी खराबी, कई उपयोगकर्ताओं के लिए सेवाएं बंद
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 25 हजार रुपये की सीधी छूट देने का ऐलान किया है। जो सभी मौजूदा डिस्काउंड के अतिरिक्त होगी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर इंडिया, किआ मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्टर मोटर, हौंडा कार्स, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, रेनो इंडिया, निशान इंडिया और स्कोडा फॉक्सवैगन इंडिया जैसे यात्री वाहन विनिर्माण वाहनों को कबाड़ में बदलने के बदले नई कार लेने पर छूट देगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस फैसले से सड़कों पर स्वच्छ, सही और कुशल वाहन चलेगी। जिससे पर्यावरण के लिए भी फायदा होगा और सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी।
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…