इंडिया न्यूज़, Gadget News : Noise ने सोमवार को भारत में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Pro 4 और ColorFit Pro 4 Max को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद अब ये दोनों वियरेबल डिवाइस आज से Amazon, Myntra, Flipkart, GoNoise और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आइये आगे जानते है इन डिवाइस फीचर्स की खास डिटेल्स और भारत में इनकी कीमत की जानकारी।
ये डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आते हैं और यूजर्स को डिवाइस से सीधे कॉल करने और वॉच पर कॉन्टैक्ट्स करने जैसे फीचर्स प्रदान करते हैं। नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट/सिरी जैसे इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है। स्मार्टवॉच इन-बिल्ट एलेक्सा और 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ स्मार्ट वॉयस असिस्टेंस से लैस है।
स्मार्टवॉच यूज़र्स को अलार्म, रिमाइंडर, स्टॉक मार्केट अपडेट, मौसम की जानकारी और अन्य जैसी सभी बेसिक फीचर्स तक पहुंचने की अनुमति देती है। इसमें अन्य फिटनेस सुविधाएँ भी हैं जैसे दौड़ना, साइकिल चलाना, तैरना और अन्य। नॉइज़ ColorFit Pro 4, 8 कलर वेरिएंट में आता है और इसमें 1.72-इंच TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 356×400 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 मैक्स 5 कलर वेरिएंट में आता है और इसमें 1.80 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240×285 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 40 हर्ट्ज है। दोनों ही वॉच 7 दिनों की बैटरी क्षमता के साथ आती हैं और एक बार में 100% चार्ज होने के बाद 7 दिनों तक चल सकते हैं और IP68 वाटर-रेसिस्टेंट हैं।
दोनों स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें रनिंग, आउटडोर स्पोर्ट्स, हाइकिंग, साइकलिंग और इंडोर स्पोर्ट्स शामिल हैं। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2, फीमेल साइकिल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसी बुनियादी स्वास्थ्य ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध हैं।
Noise ColorFit Pro 4 और Noise ColorFit Pro 4 Max को Amazon, Myntra, Flipkart, GoNoise और ऑफलाइन स्टोर्स से Rs 3,499 और Rs 3,999 में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े : शानदार फीचर्स के साथ Xiaomi 12S सीरीज आज होगी लॉन्च, यहाँ जानिए कैसे देखे लाइव इवेंट
ये भी पढ़े : मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 अल्ट्रा SoC के साथ Xiaomi 12T जल्द होगा लॉन्च, जानिए लीक डिटेल्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…