इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Nokia G21 को यूरोप में 14 फरवरी को लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इस फ़ोन की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। लीक्स की मानें, तो नोकिया के इस स्मार्टफोन को भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 90Hz डिस्प्ले और 5,050mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइये आगे जानते है इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि Nokia G21 भारत में 26 अप्रैल को यानी कल लॉन्च होगा। बता दें, इससे पहले Nokia Mobile India ने अपने ट्विटर पेज पर 26.4.2022 की तारीख को टीज किया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी इस दिन भारत में कोई नया प्रोडक्ट लेकर आ सकती है। वहीं, अब टिप्सटर ने इससे पर्दा उठा दिया है। टिप्सटर की मानें, तो यह इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ नोकिया जी21 फोन ही होगा।
नोकिया के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB ऑप्शन मिलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Nokia G21 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा फोन में 2MP के दो कैमरे बैक में मिलेंगे। सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 5,050mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है।
यूरोप में Nokia G21 की शुरुआती कीमत €170 (लगभग 14,560 रुपये) है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…