इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Nokia T20 Tablet : Nokia ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद अब टैबलेट के क्षेत्र में कदम रख दिया है। कंपनी ने अपना पहला टैबलेट Nokia T20 आधिकारिक तौर पर बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 2K डिस्प्ले फीचर के साथ ड्यूल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा मिलेगी। इसमें उपयोग की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में दिनभर आराम से चल सकती है। आइए जानते हैं Nokia T20 टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से ।
Key Specifications of Nokia T20
- Display 10.40 inch
- ProcessorUnisoc T610
- Front Camera 5-megapixel
- Rear Camera 8-megapixel
- RAM 3 GB
- Android 11
- Storage 32 GB
- Battery Capacity 8200 mAh
Nokia T20 price
Nokia T20 टैबलेट की कीमत लगभग 17,200 रुपये से शुरू होती है, जिसमें टैबलेट का Wi-Fi only variant मिलता है। टैबलेट के Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत लगभग 20,600 रुपये है। आने वाले दिनों में यह टैबलेट पहले यूरोप में दस्तक देगा। भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल किसी प्रकार का ऐलान नहीं किया है। एचएमडी ग्लोबल ने अपनी प्रेस ब्रिफिंग में कंफर्म किया है कि नोकिया टी20 भारतीय मार्केट में भी जल्द लॉन्च किया जाने वाला है।