इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फिनलैंड की कंपनी नोकिया इन दिनों अपना सबसे सस्ता  5G  स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है। कंपनी  HMD Global जल्द ही कुछ देशों में  Nokia G50 5G को लाएगी। इस फोन की सबसे खास बात यह होगी कि यह कंपनी के सबसे किफायती  5G स्मार्टफोन के तौर पर बाजार में आ सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस किफायती  5G  स्मार्टफोन को भारत के साथ चीन में भी लॉन्च कर सकती है। कुछ समय पहले ही इस फोन को  TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट आफर करने वाली है।  Nokia G50 5G की डिस्प्ले 6.82 इंच की होगी जोकि 720X1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगी। इस फोन में 2जीबी से 8जीबी तक के रैम और 64जीबी से 512जीबी तक के इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है।

Also Read : 5जी फोन की रेस : सैमसंग की ग्लेक्सी एम-32 5जी की सेल आज से शुरू

Also Read : 9 हजार से भी कम में मिल रहा रियलमी का स्मार्टफोन