इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
दुनिया में रोज अलग-अलग कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को विभिन्न क्षेत्रों में लॉन्च करती हैं। इसी बीच Nokai G50 5G स्मार्टफोन को इसी महीने ऑफिशल तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक कंपनी की ओर से उसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स की मानें तो Nokia G50 5G इसी महीने में ऑफिशल तौर पर सामने आ सकता है। आइए इस फोन के फीचर्स और उसकी कीमत के बारे में लीक हुई खबरों को जानते हैं..
Nokia G50 5G की संभावित Specifications
- Nokia ने अब तक इस स्मार्टफोन की कोई जानकारी खुद नहीं दी है लेकिन हां, इस साल अगस्त में Winfuture.de ने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और इससे जुड़ी जानकारी शेयर की थी. अब विश्वसनीय टिप्स्टर रोलैंड क्वॉन्ड्ट ने Nokia G50 5G की कीमत और फीचर्स का अनुमान लगाया है
- Nokia G50 5G में 6.82 इंच आईपीएस पैनल है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर कर सकती है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट जिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
- Nokia जी50 में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होंगे। डिवाइस में 30fps पर 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
- Nokia G50 5G में ऐंड्रॉयड 11 ओएस पहले से इंस्टॉल आएगा। फोन में 2 साल तक सॉफ्टवेयर और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे। फोन को पावर देने के लिए 4850mAh बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
फोन होगा काफी ‘Secure’
एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलने वाला यह स्मार्टफोन दो साल के वॉरन्टी सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही, कंपनी की तरफ से इसे दो साल के सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिल सकते हैं।
Nokia G50 5G की कीमत
लीक्स के हिसाब से यह स्मार्टफोन 259 या 269 यूरोज (22,499 या 23,368 रुपये) में मिल सकता है। टिप्स्टर ने यह तक कहा है कि Nokia G50 5G ओशन ब्लू और मिड्नाइट सन, दो रंगों में उपलब्ध हो सकता है।