इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Nokia G300 : Nokia जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन G300 लॉन्च कर सकता है। लीक्स की मने तो यह फोन अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। Nokia G300 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद की जा रही है क्वालकॉम चिपसेट भी 5G-सक्षम है, जो मॉडल की साख को और बढ़ाता है। आइए जानते हैं Nokia G300 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।
Nokia के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें 6.57-इंच की एलसीडी स्क्रीन दी जा सकती हैं जिसमें 720p+ का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है। डिस्प्ले में एक वी-नॉच डिज़ाइन है। फ़ोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक की माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता हैं जिसमे प्राइमरी लेंस 16MP का, 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें लगा हैं 8MP का सेल्फी कैमरा है। Nokia G300 कैमरा EIS और नाइट मोड को भी सपोर्ट करता है।
Nokia G300 5G Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,470mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। Nokia G300 की कीमत 200 डॉलर यानि करीब 15 हजार रुपये है और यह 19 अक्टूबर से यूएस में बिक्री के लिए जाएगा। डिवाइस को विशेष रूप से प्री-पेड कैरियर्स: स्ट्रेट टॉक और TracFone वायरलेस के माध्यम से बेचा जाएगा।
Also Read : Samsung Unpacked Event 2 का आयोजन 20 अक्टूबर को, जानिए क्या होगा ख़ास
Also Read : Twitter Down in India : भारत के कई हिस्सों में Twitter सर्विस हुई डाउन
India News (इंडिया न्यूज),US Presidential Election 2024:अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज…
India News (इंडिया न्यूज) Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक हैरान कर…
सत्यवती की सुंदरता को देख मोहित हो गए थे ऋषि पराशर, फिर दे दिया ये…
कैसे किया जाता है खरना? खीर के बिना अधूरी मानी जाती है इसकी पूजा, जानें…
India News (इंडिया न्यूज),Chhath Puja 2024: चिराग दिल्ली के छठ घाट पर DJ म्यूजिक बजाने…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया…