Categories: ऑटो-टेक

अब i10 कार खरीदें सस्ते में, देना होगा इतना डाउन पेमेंट

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

i10: भारत में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एक बजट सेगमेंट में आने वाली कार हुंडई i10 पर कमल के ऑफर मिल रहे है अब मात्र डाउन पेमेंट 1.60 लाख देकर कार को घर ले जा सकते है हुंडई आई10 के साथ 2 पेट्रोल इंजन और 1 एलपीजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1086 सीसी और 1197 सीसी while एलपीजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर आई10 का माइलेज 16.95 से 20.36 किमी/लीटर है। आई10 5 सीटर है और लम्बाई 3585mm, चौड़ाई 1595mm और व्हीलबेस 2380mm है।

Also Read : Skoda Kushaq का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स

कैसे खरीदें i10 काम दाम में

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस कार को लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत रखी गई है महज 1.6 लाख रुपये। साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल जनवरी 2009 का है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार एक नॉन एक्सिडेंटल कार है जो अब तक 86,423 किलोमीटर चल चुकी है। इस आई10 का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-4C आरटीओ ऑफिस में हुआ है।

कंपनी इस कार पर 6 महीने की वारंटी दे रही है जिसके साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दे रही है। इसके अलावा जो लोग इस कार को लोन पर लेना चाहते हैं वो इसे जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं जिसके बाद उनको 3,840 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 60 महीने तक देनी होगी।

Also Read : Yamaha ने भारत में लॉन्च की अपनी नई पॉपुलर बाइक R15 सीरीज

Connect With Us: Twitter facebook

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

34 minutes ago