ऑटो-टेक

अब Tinder पर मम्मी-पापा भी ढूंढ पाएंगे अपना दामाद, आ गया नया फीचर, ऐसे करेगा काम

 India News (इंडिया न्यूज़), Tinder: कुछ लोग बहुत शर्मीले होते हैं। ऐसे लोग खुल कर अपनी बात कहने में हिचकते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए मैचमेकिंग एप ऐसा फीचर लेकर आ रहा जिसकी मदद से आपके पापा मम्मी भी आपके लिए लाईफ पार्टनर की तलाश कर पाएंगे इस ऐप की मदद से। इसमें आपकी हेल्प आपके पेरेंट्स के अलावा आपके दोस्त भी कर पाएंगे। इस नए फीचर का  नाम Matchmaker है। इस फीचर से टिंडर पर आपके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स आपके लिए पार्टनर सेलेक्ट कर सकेंगे।

टिंडर की ओर से इस नए फीचर ‘मैचमेकर’ को भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम में पेश किया गया है।

Tinder Matchmaker ऐसे करेगा काम

  1. Tinder Matchmaker सेशन टैब प्रोफाइल कार्ड पर या ऐप सेटिंग्स में दिखेगा।
  2. इसके बाद प्रोफाइल कार्ड का यूनीक लिंक 24 घंटे के अंदर में ज्यादा से ज्यादा 15 या फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स को शेयर कर सकते हैं।
  3. किसी के लिए मैचमेकर बनने वाले फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स या तो टिंडर में लॉग इन कर सकते हैं या फिर गेस्ट के तौर पर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. जान लें कि मैचमेकर को प्रोफाइल चेक करने के लिए 24 घंटे का वक्त मिलता हैं।
  5. आप मैचमेकर फीचर को टिंडर ऐप के द्वारा भी ब्राउज कर पाएंगे।
  6. यहां तक की आपका मैचमेकर आपके लिए प्रोफाइल की रिकमेंड कर सकता है।
  7. यहां गौर करने वाली बात ये है कि वो आपकी तरफ से चैट या मैसेज नहीं सेंड कर पाएंगे।
  8. एक बार जब यह सेशन खत्म हो जाएगा। फिर आपके पास मैचमेकर्स द्वारा पसंद की गई प्रोफाइल आएगा।
  9. जिस प्रोफाइलों को मैचमेकर से लाइक मिला है उन्हें ‘रिकमेंडेशन’ के तौर पर मार्क किया जाएगा।
  10. अंत में तय आपको करना कि आपका पार्टनर कौन बनेगा।

Also Read:-

Reepu kumari

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

15 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

45 minutes ago