India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp New Feature: अक्सर वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरीयंस को शानदार बनाने के लिए नया फीचर लाते रहता है। जल्द ही कंपनी एक और नए फीचर को जोड़ने वाली है। क्या है यह फीचर, कितना कारगर होगा और कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे जानते हैं इसके बारे में। ग्रुप चैट इवेंट फीचर नाम जान कर आप समझ गए होंगे कि इसका काम क्या है। इसकी मदद से आप ग्रुप को और बेहतर ढ़ग से मैनेज कर पाएंगे। जानते हैं।
क्या है नया फीचर
- खबरों के अनुसार वॉट्सऐप ग्रुप चैट इवेंट आयोजित करने के लिए एक नए फक्शनालिटी पर काम कर रहा है।
- यह वॉट्सऐप के मिस्ड या देर से कॉल के जोखिम को कम करके, ग्रुप चैट में हो रही चर्चा का प्लान बनाने और कॉर्डिनेट करेगा।
- यह एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए है।
नया फीचर ऐसे करेगा काम
- आपको चैट शेयर मेनू में एक नई फक्शनलिटी दिखेगा। इसमें एक इवेंट शॉर्टकट भी होगा।
- इसमें एक ईवेंट बनाने की सुविधा मिलती है। यूजर्स ये भी चुन सकते हैं कि चल रही बातचीत में कब सामने आना चाहते हैं।
- इस फीचर की मदद से खास कर ग्रुप चैट की अलग-अलग एक्टिविटी को प्लान करने में और कॉर्डिनेट करने में या अपने खुद के फॉलोवर्स के साथ मैनेज करने में सहायक होगा।
- साथ ही वॉट्सऐप के अन्य फीचर की तरह ये मैसेज ईवेंट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।
- यह भी जान लें कि एक बार ईवेंट बन जाने पर, इसे ऑटोमेटिकली कॉन्वर्शेसव में जोड़ दिया जाएगा। फिर नए ग्रुप आमंत्रण ईवेंट को देखने और एक्सेप्ट करने के लिए सभी को वॉट्सऐप के लटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लेना होगा।
- नए फीचर के तहत आपको ग्रुप चैट में इवेंट के नाम, तारीख, समय और लोकेशन से सभी डिटेल के साथ एक इवेंट बनाना में हेल्प मिलेगी।
यह भी पढ़ें:-
- स्मार्टफोन की ये 3 बड़ी प्रॉब्लम, आसानी से करें सॉल्व, बचेगा खर्च
- वर्ल्ड कप में भारत-पाक की होगी भिड़ंत, ऐसे कम डेटा में लें पूरे मैच का मजा