India News (इंडिया न्यूज़), Hot Air Balloon Rides: अक्सर हमें जब ओला या उबर करना होता है तो हम ऑनलाईन ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अब आप उबर से हॉट एयर बैलून राइड भी बुक कर सकते हैं। खबर एजेंसी की मानें तो ऐप बेस्ड कैब बुकिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी उबर हॉट एयर बैलून राइड बुक करने की सुविधा अपने ग्राहकों को देगा। अब आप ऐप के जरिये जल्द हॉट एयर बैलून राइड बुक कर पाएंगे।
जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने ऐप के माध्यम से हर यूजर्स से 159 डॉलर वसूलेगी। ये चार्ज डेढ़ घंटे की राइड के लिए होगा। यानि अगर आपको एक घंटे पांच मिनट राइड करना है तो तकरीबन 13,200 रुपयों का भुगतान करना होगा।
लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट है ये सर्विस फिलहाल भारत से दूर है। भारत के लिए नहीं है। कंपनी तुर्की के लोगों को इसकी सुविधा पहले दे रही है। उबर की ओर से तुर्की के कप्पाडोसिया में लोगों को ये राइड बुक करने का मौका देगा। जान लें कि तुर्की का कप्पाडोसिया अपनी अनूठी चट्टान संरचनाओं और बैलून राइड के लिए दुनियाभर में फेमस है। कप्पाडोसिया रीजन अपने दसवीं सदी के गुफा, पुरानी चर्चों आदि के लिए बहुत ज्यादा चर्चित है। जो कि टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक माना जाता है। साल 2022 की बात करें तो कुल 44.6 मिलियन विजिटर में से 10% लोगों का इस रीजन में आना हुआ था।
मीडिया में मौजूद खबरों के अनुसार, कंपनी हॉट एयर बैलून राइड को उसी दिन से शुरू करने वाली है जब तुर्की अपने 100वें साल को सेलिब्रेट करेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तुर्की गणराज्य की स्थापना 29 अक्टूबर, 1923 को की गई थी। उबर की ओर से खास इस मौके पर पहले 100 ग्राहकों को फ्री में बैलून राइड का लाभ देने वाली है। इसके लिए यूजर्स को 12 घंटे पहले बुकिंग करनी पड़ेगी।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: ननखड़ी की खोली घाट पंचायत में आज तीन बजे के करीब…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Police: भोपाल में तो गजब हो गया। बता दें कि पुलिस…
Donald Trump के धुर सपोर्टर Elon Musk ने फिर से एक देश के प्रधानमंत्री को…
Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग तांडव कर रही है। लॉस एंजिल्स…
Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम का आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज) himachal news: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि…