(इंडिया न्यूज, Now you will be able to chat with anyone in your own language, just follow these steps): करोड़ो से ज्यादा यूजर्स इंस्टाग्राम को चलाते है। दुनियाभर में इंस्टाग्राम काफी फेमस है। इंस्टग्राम पर यूजर्स के लिए अलग-अलग तरह के फीचर्स आते ही रहते है। इस बार इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आया है, इसका नाम है ट्रांसलेशन फीचर्स।
इस फीचर के जरिये आप किसी भी यूजर से अपनी मन पसंदीदा भाषा में चैट कर सकते हैं। अगर आप किसी से बात करने के लिए अपनी मन पसंद भाषा को चुनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइये जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर कैसे ट्रांसलेशन फीचर का यूज़ किया जा सकता है।
ट्रांसलेंशन फीचर यूज
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद यूजर का चैट बॉक्स ओपन करें।
- उसकी चैट ओपन कर सकते हैं जिससे भाषा बदलकर बात करना चाहते हैं।
- चैट ओपन करने के बाद यूजर्स की प्रोफाइल डिटेल पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- इनमें से एक ऑप्शन More Actions होगा, उस पर टैब करें।
- इसके बाद Translate Messages ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आप अपनी पसंद की भाषा में चैट कर सकते हैं।
क्या हर बार चेंज करनी होगी सेटिंग?
1. इंस्टाग्राम पर ट्रांसलेंशन फीचर यूज बार-बार नहीं करना पड़ेगा।
2. ये फीचर उन्हीं चैट्स पर अप्लाई रहेगा जिसमें आप इनेबल करेंगे।
3.दूसरे चैट्स में इसे पाने के लिए आपको ऊपर बताए गई सेटिंग को चुनना होगा। इसके बाद ही आपको उस चैट्स में भी दूसरी भाषा शो होगी।
क्या चैट्स में नहीं दिख रहा ट्रांसलेंशन फीचर?
इंस्टाग्राम पर ऊपर बता गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी अगर ट्रांसलेंशन फीचर नहीं काम कर रहा है तो इसका मतलब है कि ये आपके लिए अभी जारी नहीं किया गया है.