India News (इंडिया न्यूज़), Nvidia CEO: बढ़ते समय के साथ टेक्नॉलॉजी भी बढ़ती जा रही है। अब OpenAI का दौर शुरु हो चुका है। नवंबर 2022 में आए ChatGPT ने लोगों का ध्यान काफी खिंचा था। इसकी क्षमताओं को देखकर लोगों में खुशी और डर दोनों थें। खुशी इस बात की थी कि अब कम समय में ज्यादा काम हो पाएगा और डर कई बातों का था। लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल संगीत और कविता लिखने से लेकर डिबग करने और कोड लिखने के लिए भी किया जाने लगा। ChatGPT के आने के बाद जेनरेटिव एआई की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई । जिसके बाद Google और Microsoft जैसी कंपनियों ने भी जल्द ही अपने स्वयं के चैटबॉट और बिंग का शुरुआत किया।
Also Read: अगस्त में बंद हो रहा जीमेल? जानें Google ने क्या कहा है
एआई को लेकर लोगों की अलग प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ लोग इसे दुनिया का भविष्य मान रहें हैं। बिल गेट्स, सत्या नडेला, सुंदर पिचाई और सैम ऑल्टमैन जैसी तकनीकी दुनिया की प्रमुख हस्तियों ने पहले ही नौकरी बाजारों पर एआई के संभावित प्रभाव के बारें में बताया है। जहां कुछ तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि एआई से आईटी क्षेत्र में नौकरियां जाएंगी, वहीं अन्य का मानना है कि इससे अधिक अवसर पैदा होंगे।
एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग को भी लगता है कि एआई नौकरी बाजार को प्रभावित करेगा। उनका कहना है कि बच्चों को कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं है। इस उभरती तकनीक के साथ, कोई भी प्रोग्रामर बन सकता है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि करीब एक दशक पहले लोग कहते थे कि हर किसी को कोडिंग सीखने की जरूरत है। लेकिन अब समय बदल गया है। एआई के साथ, हर कोई एक प्रोग्रामर है।
Also Read: अब अंजान नंबर नहीं कर पाएगा परेशान, TRAI ने पेश किया नया जुगाड़
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…