India News (इंडिया न्यूज़), Ola Gigafactory, नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी गीगाफैक्ट्री की नींव रख दी है। यह देश की सबसे बड़ी गीगाफैक्ट्री होगी। मौके पर कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल भी मौजूद रहे।
100GWh होगी क्षमता
कंपनी के अनुसार इस गीगाफैक्ट्री की क्षमता 100GWh (गीगा वाट घंटे) होगी। हालांकि इसकी शुरुआती क्षमता 5GWh हो सकती है। इसे कई चरणों में 100GWh तक बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी सेल निर्माण फैसिलिटी में से एक होगी। यह एक ऐसी फैसिलिटी है जहां विद्युतीकरण और डीकार्बोनाइजेशन तकनीकों से संबंधित उपकरणों का निर्माण किया जाता है।
यह हमारे लिए गर्व का क्षण है- सीईओ
115 एकड़ में फैली फैक्ट्री की नींव रखे जाने को कंपनी के सीईओ ने गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमने आज अपनी गीगाफैक्ट्री का पहला पिलर स्थापित किया है। हमारी गीगाफैक्ट्री भारत की विद्युतीकरण यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगी, जो हमें भारत को एक वैश्विक ईवी हब बनाने के करीब लाएगी।”
7614 करोड़ रुपये का समझौता
ओला इलेक्ट्रिक और तमिलनाडू सरकार ने फरवरी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें स्कूटर, बाइक, कार बनाने के लिथियम ऑयन सेल की गीगाफैक्ट्री बनाने के लिए 7614 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता हुआ है।
यह भी पढ़ें-
- ग्लोबली लॉन्च हुई ये 7-सीटर एमपीवी, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मिलेगा ADAS
- अब रील्स डाउनलोड करने के लिए नहीं लगाने होंगे ज्यादा तिगड़म, ऐप में आया यह खास फीचर