इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला ने ओला एस1 प्रो स्कूटर की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है और अब इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो गई है। कंपनी ने पहली बार अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं। हालांकि कीमतों में वृद्धि क्यों हुई है, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 15 अगस्त को 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। वहीं अब इसकी कीमत में बढ़ोतरी के बाद ओला अपने ग्राहकों के लिए तीसरी बार बिक्री विंडो खोल रही है। कंपनी देश के 5 शहरों में पहले से ही टेस्ट राइड कैंप चला रही है। ग्राहक खरीदने से पहले अब स्कूटर की टेस्ट राइड लेकर उसकी राइड क्वालिटी का अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूटरों की डिलीवरी भी अब तेजी से की जाएगी।
पहले से स्कूटर की बुकिंग करवा चुके ग्राहकों को कंपनी पहले स्कूटर खरीदने का अवसर दे रही है। ओला ने बताया कि स्कूटर की पहले बुकिंग करवा चुके ग्राहकों को ई-मेल के जरिये स्कूटर की कीमत का भुगतान करने और खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया जाएगा।
बताया गया है कि फुल चार्ज पर ओला एस1 121 किलोमीटर, तो वहीं हाई एंड वेरिएंट एस1 प्रो 181 किलोमीटर की रेंज देती है। यदि बात टॉप स्पीड की करें तो ओला एस1 को 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है जबकि ओला एस1 प्रो 115 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।
ओला एस1 स्कूटर में 7 इंच की टचस्क्रीन, रिमोट पुश स्टार्ट/ स्टॉप बटन, 36 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी, एक डिजिटल स्पीडोमीटर और एंटी थेफ्ट आलर्म सिस्टम मिलता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750ह की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से यह महज 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसका टायर में 12 इंच का अलॉय व्हील मिलता है, जो इसकी स्टेबिलिटी को बनाए रखता है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में दूसरे नम्बर पर है। पहले नम्बर पर हीरो इलेक्ट्रिक है। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 9,127 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की थी, जबकि इसी महीने हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री 13,023 यूनिट्स की हुई थी।
ये भी पढ़ें : केंद्र के बाद इन 2 राज्यों ने भी घटाई एक्साइज डयूटी, जनता को मिली डबल राहत
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…
Facts About Rudraksh: शव यात्रा पर जाते समय रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को…
Vinod Kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग)…
India News (इंडिया न्यूज),CG Anganwadi Crime: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका…