दशहरा के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेके आई है। बता दें यदि आप स्कूटर S1 Pro लेने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने इस मॉडल पर 10 हजार रुपए घटा दिए हैं। अब कीमत कम होने के बाद ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.30 लाख रुपए में खरीद पाएंगे। कंपनी ने प्राइस कट के साथ इस स्कूटर को खरीदने के लिए विंडो भी ओपन कर दी है। लेकिन ओला का ये ऑफर दशहरा (5 अक्टूबर) तक ही वैलिड रहेगा।
किया था किमत में इजाफा
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने मई में ग्राहकों को झटका देते हुए गुपचुप तरीके से S1 प्रो मॉडल की कीमत में 10,000 रुपए का इजाफा कर दिया था। जिसके बाद इसकी नई एक्स-शोरूम प्राइस 1.40 लाख रुपए हो गई। हालांकि, कीमत बढ़ाने की वजह कंपनी ने नहीं बताई थी। कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन S1 प्रो को 1.30 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। अभी फेस्टिवल डिस्काउंट के चलते इस ई-स्कूटर को 1.30 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है।
यहां से कर सकते हैं बुकिंग
बता दें यदि आप इसे बुक करना चाहते हैं तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके लिए आपको olaelectric.com पर जाना होगा। यहां पर आपको पर्चेज नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करके आप इसकी बुकिंग कर पाएंगे। अब ओला S1 स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए और ओला S1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। वहीं, दिल्ली में इसकी कीमत 85 हजार रुपए और 1.20 लाख रुपए है। इस स्कूटर पर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में सब्सिडी मिल रही है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ दमदार फीचर्स
1. 7-इंच का मिलेगा टचस्क्रीन डिस्प्ले ये 4G, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
2. स्कूटर का बदल सकते हैं स्पीडोमीटर
3. आप अपने फैमिली मेंबर्स के हिसाब से स्कूटर की स्पीड लिमिट तय कर सकते हैं।
4. वॉइस कमांड को भी करेगा फॉलो
5. 3 सेकेंड में 0 से 40 km की पकड़ सकता है स्पीड
6. स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलेगा। इसकी मदद से गाड़ी को पार्किंग में लगाने में आसानी होगी।
7. स्कूटर के साथ कंपनी 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर देगी। इसकी मदद से बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।