India News (News), Free Data Offer: फ्री की चीजें किसे नहीं पसंदी आती, चाहे वह खाना हो या हाई स्पीड डेटा। अब आप  Free Internet और कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर फ्री देगा कौन और कैसे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

ये ऑफर आपको Reliance Jio कंपनी की ओर से दिया जाता है। ऑफर के मुताबिक आप एक महीने तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा ले सकते हैं। जानते हैं कैसे

क्या करें

रिलायंस जियो के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास कंपनी का Broadband कनेक्शन होना चाहिए। अगर यह आपके घर में है तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बस ये काम करना है।

अगर आपके पास रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन है तो जाहिर सी बात है हर महीने रिचार्ज करवाते होंगे। लेकिन इससे आपको नुकसान हो रहा है। एक तो मंथली रिचार्ज पर Cashback के साथ कई अन्य फायदों से आप वंचित रह जाते हैं। दूसरा ये कि अगर नेक्स्ट मंथ रिचार्ज करना भूल जाएं तो डेटा चलना बंद हो जाता है।

इन्ही परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए जियो का शानदार प्लान। जिसकी मदद से आप एक महीने तक
फ्री डेटा का मजा ले पाएंगे। जैसा की आप जानते हैं कि कंपनी के पास मंथली, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने वाले प्लान्स हैं।

तो अगर कोई एक ही बार में 12 महीने वाला प्लान लेता है। तो इसके साथ ही आपको 30 दिनों के लिए फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: जल्द आएगा Threads का वेब वर्जन! जानिए कंपनी ने क्या कहा