इंडिया न्यूज़, Gadgets News : OnePlus 10T आज 3 अगस्त को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। भारतीय यूजर्स OnePlus 10T लॉन्च की लाइवस्ट्रीम OnePlus के YouTube और सोशल मीडिया चैनलों पर देख सकेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय मानक समय (IST) शाम 7:30 बजे शुरू होगा। OnePlus 2 साल बाद T सीरीज का फोन ला रहा है। आखिरी OnePlus T फोन OnePlus 8T था और OnePlus 9T नहीं था। OnePlus T सीरीज की वापसी के साथ ही सभी की निगाहें OnePlus 10T पर टिकी हैं। कंपनी पहले ही OnePlus 10T के बारे में बहुत कुछ बता चुकी है और लीक्स में भी फ़ोन के बहुत से फीचर्स सामने आए है।
OnePlus 10T 5G की कीमत
भारत में 10T 5G की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। 12GB रैम वेरिएंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि 16GB रैम विकल्प की कीमत 55,999 रुपये हो सकती है।
OnePlus 10T 5G डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 10T 5G इंडिया लॉन्च इवेंट 3 अगस्त को शाम 7.30 बजे होस्ट किया जाएगा। लॉन्च से पहले, कंपनी ने फोन के डिस्प्ले स्पेक्स को टीज किया है। ऐस प्रो/10टी 5जी में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें फ्रंट कैमरे के लिए सेंट्रली अलाइन्ड होल-पंच कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले होगा। जैसी कि उम्मीद थी, 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट होगा। साथ ही फोन में HDR10+ सर्टिफिकेशन और 720Hz टच सैंपलिंग रेट भी होगा।
फोन 150W फास्ट चार्जिंग को आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट करेगा। यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ भी आएगा। भारत वर्जन में आधिकारिक तौर पर 16GB तक रैम होने की पुष्टि की गई है। जैसी कि उम्मीद थी, 8GB/ 12GB रैम विकल्प भी होंगे, जो 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे।
डिजाइन के मामले में 10T 5G का कैमरा मॉड्यूल 10 Pro 5G के समान है। हालांकि कैमरा स्पेक्स अलग-अलग हैं। शुरुआत के लिए, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX766 मुख्य कैमरा है। फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर भी होगा।
सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। 10T 5G में 4800 एमएएच की बैटरी पैक करने की बात भी कही गई है। इसमें दो रंगों- जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में ग्लास बॉडी होगी। हम यह भी उम्मीद करते हैं।
ये भी पढ़ें : 6 अगस्त से होगी अमेज़न पे ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की शुरुआत, जानिए सभी इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलने वाली डील्स
ये भी पढ़ें : इन नियमों में 1 अगस्त से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर?