इंडिया न्यूज़, Gedget News : OnePlus ने OnePlus Ace सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन OnePlus Ace Racing Edition को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। OnePlus Ace पहले चीन में लॉन्च किया गया था। जो भारत में हाल ही में OnePlus 10R के नाम से पेश किया गया है। फ़ोन शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर से लेस है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और ख़ास फीचर्स।
OnePlus Ace Racing Edition में क्वाड कैमरा सेटअप के बजाय ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता है जो वनप्लस 10 प्रो के समान डिज़ाइन देता है। इस नए वनप्लस फोन से कंपनी ने अलर्ट स्लाइडर को हटा दिया है लेकिन इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक देखने को मिलता है।
स्मार्टफोन 6.59-इंच फुल-एचडी + एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ आता है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन के बॉक्स में 67W फास्ट चार्जर मिलता है जिसके साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ColorOS पर चलता है और इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कीमत की बात करें तो OnePlus Ace Racing Edition के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरूआती कीमत CNY 1,999 है जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 23,000 रुपये बनती है। वहीं इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की शुरआती कीमत CNY 2,199 है जो भारतीय रुपए में 25,300 रुपये है।
वहीं इसके टॉप मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग CNY 2,499 है जो भारतीय रुपए में करीब 28,800 रुपये है। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : Vivo X80 series आज दोपहर 12 बजे होने वाली है लॉन्च, यहाँ जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…