OnePlus Android 12 Update

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

OnePlus Android 12 Update वनप्लस ने अपने दो नए स्मार्टफोन OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को नया Android 12 बेस्ड OxygenOS 12 का अपडेट दे दिया है। इस अपडेट के साथ काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है जैसे डार्क मोड कस्टमाइज़ेशन, सिस्टम-लेवल ऑप्टिमाइज़ेशन, गैलेरी में एन्हैंसमेंट्स, कैमरा और Canvas AOD आदि कमाल फीचर्स को और भी इम्प्रूव किया गया है।

इसके अलावा, इस अपडेट में कुछ बग्स को भी फिक्स किया गया है। वहीं कंपनी का इस पर कहना है कि लेटेस्ट अपडेट में कुछ रिज़न-स्पेसेफिक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। लांच के बाद से हे इस स्मार्टफोन में लगातार अपडेट मिल रहे है। आपको बता दें पिछले अपडेट में जो कमिया रह गई थी उन्हें इस बार फिक्स किया है। (OnePlus Android 12 Update List)

इन लोगों को मिलेगा लाभ

OnePlus Android 12 Update

कंपनी के अनुसार यह अपडेट अभी भारत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के यूजर्स को ही मिला है। वनप्लस 9 स्मार्टफोन को भारत में सॉफ्टवेयर वर्ज़न LE2111_11_C.44 प्राप्त हुआ है। वहीं, उत्तरी अमेरिका में यह अपडेट सॉफ्टवेयर वर्ज़न LE2115_11_C.44 के साथ आया है। यूरोपियन मार्केट में सॉफ्टवेयर वर्ज़न LE2113_11_C.44 पर एंड्राइड 12 देखने को मिल रहा है। (OnePlus Android 12 Update News)

इसी प्रकार वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन भारत में सॉफ्टवेयर वर्ज़न LE2121_11_C.44 पर एंड्राइड 12 का अपडेट मिलता है, जबकि उत्तरी अमेरिका में LE2125_11_C.44 और यूरोप में LE2123_11_C.44 वर्ज़न पर एंड्राइड 12 देखने को मिलता है। (OnePlus Android 12 Update)

Also Read : OnePlus 9RT की भारत में धमाकेदार एंट्री, लेटेस्ट फीचर्स से है लेस

Connect With Us : Twitter | Facebook