OnePlus Buds Z2
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
वनप्लस ने भारत में 14 जनवरी को OnePlus 9RT फ़ोन और वनप्लस Buds Z2 बड्स को लॉन्च किया था। यह Buds अब खरीद के लिए उपलब्ध हो गए है। इन Buds की शुरूआती कीमत लगभग 4,999 रुपये रखी गई है। इन्हे आप वन प्लस की वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा सकते है।
How to Buy OnePlus Buds Z2 at a Discount
आप सभी जानते ही होंगे की अमेज़न पर Great Indian Republic Day Sale चल रही है इस सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है जिससे आप 1500 रुपये तक बचा सकते है यह लाभ केवल SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को ही मिलेगा।
OnePlus Buds Z2 Colour Option
- ब्लैक
- व्हाइट
Features Of OnePlus Buds Z2
वनप्लस Buds Z2 का डिजाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। बड्स का डिज़ाइन काफी हद तक पुराने वनप्लस Buds Z जैसा ही है पर वहीं नए वाले बड्स में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन दिया गया है। वहीं इसके ख़ास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी ने यह दावा किया है की इन बड्स में हैवी बेस म्यूजिक के लिए बेहतरीन होंगे। साथ हे इसमें 40mAh की बैटरी दी गई है। जबकि चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस Buds Z2 केस के साथ 38 घंटे तक का चलाए जा सकते हैं।
Also Read : OnePlus Buds Z2 लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
Connect With Us : Twitter | Facebook