इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

वनप्लस भारत में अपने नए OnePlus Buds Z2 true wireless stereo (TWS) ईयरफोन्स को लॉन्च करने जा रह है। भारत में यह ईयरफोन्स 14 जनवरी को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने इसकी घोषणा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर की। इसने पहले दो अलग-अलग ट्वीट्स के माध्यम से लॉन्च के लिए एक टीज़र साझा किया था जो मोर्स कोड में एन्क्रिप्टेड था । आपको बता दें ये ईयरफोन्स पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। आइए जानते है इन ईयरफोन्स के कुछ ख़ास फीचर्स।

OnePlus Buds Z2 Launch Details

OnePlus का यह ईयरफोन्स 14 जनवरी को शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएंगे । इस लॉन्च का सीधा प्रसारण OnePlus India के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लाईव किया जाएगा। वहीं इसके अलावा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी ‘Notify Me’ पेज लाइव कर दिया है।

Specifications Of OnePlus Buds Z2

वनप्लस के इन नए ईयरफोन्स में 11mm डायनेमिक ड्राइवर्स देखने को मिलते है। कनेक्टिविटी के लिए इन ईयरफोन्स में ब्लूटूथ V5.2 दिया गया है। इसके अलावा इन वायरलेस ईयरबड्स में 40dB तक के शोर को कम करने के लिए एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट भी दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 38 घंटों की बैटरी बैकअप देते हैं। साथ ही इन ईयरबड्स में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की चार्जिंग पर इसका यूज 5 घंटे किया जा सकता है।

Also Read : OnePlus 9RT की भारत में लॉन्चिंग हुई कन्फर्म, इन कमाल फीचर्स से होगा लेस

Also Read : Boult ProBass ZCharge लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube