इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

OnePlus Buds Z2 वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। उनके लॉन्च से पहले, आगामी वनप्लस वायरलेस इयरफ़ोन के कुछ प्रमुख विनिर्देश ऑनलाइन सामने आए हैं। लीक के अनुसार, यह ईयरबड्स 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आ सकते हैं। नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि OnePlus Buds Z2 पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Buds Z का सक्सेसर होगा। OnePlus के TWS पोर्टफोलियो में दो प्रोडक्ट्स शामिल हैं, वो हैं OnePlus Buds Z और OnePlus Buds Pro

लॉन्च से पहले लीक हुई Specification (OnePlus Buds Z2)

Max Jambor द्वारा ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें Z2 लिखा है। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि यह लीक स्पेसिफिकेशन आने वाले OnePlus Buds Z2 के हैं। टिप्सटर के अनुसार, वनप्लस बड्स ज़ेड2 फोन ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा। साथ ही इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन भी मिलेगा। वनप्लस बड्स ज़ेड2 IP55 सर्टिफाइड होगा, जो कि बड्स को डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाते हैं। इसमें डॉल्बी अटॉमस का सपोर्ट भी मिल सकता है।

MUST READ: 27th New Chief of Air Staff VR Chaudhari जानिए नए वायुसेना चीफ की खासियतें

Also Read : Best Phone Under 20K

Connect With Us: Twitter facebook