इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T को लॉन्च करने जा रहा है। वहीं लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन को AliExpress पर स्पॉट किया गया है। इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन में हमें Dimensity 1300 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन में हमें 4,500mAh बैटरी मिलने वाली है। इससे पहले भी ये फ़ोन बहुत सी सर्टिफिकेशन साइट्स जैसे TDRA, GCF, Camera FV5 पर स्पॉट हुआ है।

OnePlus Nord 2T Price

OnePlus Nord 2T

AliExpress से इसकी कीमत भी सामने आ गई है। OnePlus Nord 2T की शुरूआती कीमत $399 होने वाली है। जैसा की आप प्रोमो इमेज में देख सकते हैं। हर मार्केट्स के हिसाब से इसकी कीमत बदल सकती है। फेमस टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार इसकी कीमत EUR 399 होगी जो भारतीय रुपए में लगभग 32,500 रुपये होने वाली है। फोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ग्रे में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : COVID मामलों में उछाल के कारण iPhone 14 लॉन्च में हो सकती है देरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे